Bihar Weather: बिहार में 2 दिनों से तापमान में स्थिरता के बाद एक बार फिर से अधिकतम तापमान में वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. इससे लोगों के पसीने छूटेंगे. लगभग एक हफ्ते से गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. दोपहर के समय पछुआ हवाओं की रफ्तार तेज होती है. जिससे लू वाली फीलिंग आती है. चिलचिलाती धूप भी लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों में दिन के तापमान में वृद्धि होगी. इसका मतलब यह हुआ कि गर्मी में होने का पूर्वानुमान है.
गर्मी में वृद्धि
जारी पूर्वानुमान के अनुसार आंतरिक ओडिशा से कोमोरिन क्षेत्र तक बनी दोणिका अब दक्षिण छत्तीसगढ़ से आंतरिक महाराष्ट्र और आंतरिक कर्नाटक से होते हुए उत्तर आंतरिक तमिलनाडु तक बनी हुई है. अंडमान सागर और उसके आसपास ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण अब समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में स्थित है. पूर्वोत्तर असम और आसपास के क्षेत्रों पर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण अब समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर नागालैंड और आसपास के क्षेत्रों पर स्थित है. इन सभी मौसमी सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से गर्मी में वृद्धि होने की संभावना है.
आज का मौसम
आज यानी को 31 मार्च को बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा. अगले 3 से 4 दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश स्थानों के अधिकतम तापमान में 2-4°C की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. इस दौरान पछुआ हवा का बहाव जारी रहेगा. आज बिहार में दिन का तापमान 38°C से 40°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है. रात का तापमान 18°C से 20°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है. आसमान साफ रहने की वजह से तेज धूप होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया परचम, गणित में 100 में 100 अंक लाने वाला छात्र भी शामिल
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें