शब्बीर अहमद, भोपाल। अप्रैल महीने के शुरुआती दिनों में ही एमपी में भीषण गर्मी का सितम जारी है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 42 डिग्री के पार चला गया है। वहीं खरगोन प्रदेश का सबसे गर्म जिला बन गया है। बुधवार को खरगोन का तापमान 44 डिग्री पहुंच गया है। झुलसाती हुई गर्मी ऐसी लग रही है मानो एमपी में आसमान से आग की बारिश हो रही है। वहीं आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं मौसम विभाग के प्रदेश के 13 जिलों में लू की चेतावनी जारी की है। विभाग ने छिंदवाड़ा, गुना, सतना, ग्वालियर, अशोकनगर, राजगढ़, सागर, दमोह, छतरपुर, खरगोन, धार, शाजापुर, रतलाम लू का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश वासियों को फिलहाल एक हफ्ते तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है।
ये बिहार नहीं एमपी की तस्वीर हैः नर्सिंग परीक्षा में छात्रों ने जमकर किया नकल, एक-दूसरे की कॉपी देखकर प्रश्नों के उत्तर लिखे, हाईकोर्ट की फटकार का नहीं हुआ असर
मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में मध्य प्रदेश में कोई भी वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है। इसी के ही साथ पड़ोसी राज्य राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र में भीषण गर्मी के कारण हवाओं का रुख भी पश्चिमी बना हुआ है।राजधानी भोपाल सहित पूरे मध्य प्रदेश में गर्मी बढ़ रही है। 5 अप्रैल के बाद बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती घेरा दिखाई देने के आसार है। इसके कारण इंदौर और आस-पास के जिलों के तापमान में हल्की कमी आ सकती है। साथ ही ग्वालियर में अगले 24 घंटे में गर्मी में बढ़ोतरी होने के आसार हैं।अगले 2 दिन तक तीव्र लू भी चल सकती है। वहीं आने वाले दिनों में ग्वालियर-चंबल और जबलपुर संभाग में लू चलने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी किया है।
एक ऐसी ‘कलयुगी मां’ की कहानी, जिसने अपने कुकर्म को छुपाने कलेजे के टुकड़े को दी दर्दनाक मौत, इस महिला की कहानी पढ़कर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे
गर्मी के कारण राजधानी भोपाल में स्कूलों का समय बदला
भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय भी बदल दिया गया है। राजधानी भोपाल में स्कूल का समय बदलकर 7 से 12 बजे तक कर दिया गया है। वहीं प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी स्कूल सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक ही खुले रहेंगे। भोपाल कलेक्टर अवनीश लवानिया के अनुसार, टाइमिंग संबंधी आदेश मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध स्कूलों के साथ ही सीबीएसई और आईसीएसई के स्कूलों पर भी लागू होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें