पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही राजस्थान में गर्मी ने अपना भीषण प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. दो दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. सूर्यदेव अपनी तीखी चमक बिखेर रहे हैं जिससे आमजन को परेशानी पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें, तो प्रदेश के कुछ जिलों में आगामी दो – तीन दिन पारा बढ़ेगा, लिहाजा ऐसे स्थानों पर राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

अभी प्रदेश के सभी जिलों का दिन का पारा भी 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो जैसा मौसम बन रहा है, उसके मुताबिक अगले चार दिन में तापमान 45 डिग्री के पार होगा. 13 व 14 मई को हल्के पश्चिमी विक्षोभ का असर रह सकता है, जिसके चलते बीकानेर (Bikaner) संभाग और शेखावाटी में बादलवाही के चलते तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होने की संभावना है. Read More – Vastu Tips : घड़ी को सही दिशा में लगाने से घर में आती है सुख शांति और लक्ष्मी, वास्तु के अनुसार करें ये काम …

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा, 12 और 13 की दोपहर राजस्थान (Rajasthan) में तापमान में रिकॉर्ड वृद्धि होने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से आम जनता को हिदायत दी जा रही है कि कम से कम घरों से अब बाहर निकलें. सर्वाधिक तापमान बांसवाडा (Banswara) में 44 डिग्री मापा गया. Read More – Tea Lovers : अगर आप भी घर में पीना चाहते हैं टेस्टी चाय, तो ऐसे करें अदरक का इस्तेमाल, यहां जानें बनाने का सही तरीका …

बांसवाडा (Banswara) के अलावा बाड़मेर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहा. बांसवाडा (Banswara) के अलावा फलौदी में 41.8, बाड़मेर में 43.0, डूंगरपुर (Dungarpur) में 41.8, जैसलमेर (Jaisalmer) में 42.3, जालौर (Jalore) में 42.3, टोंक में 41.7 और सिरोही में 41.0 डिग्री तापमान रहा. मौसम विभाग का कहना है कि पाकिस्तान की तरफ जल्द एक एंटी साइक्लोनिक सिस्टम बनेगा, जिससे गर्मी के तेवर और तेज होंगे.