शेख आलम, धरमजयगढ़। विकासखंड धरमजयगढ़ के ग्राम सुपकालो में आज धान मिंजाई करते समय ट्रैक्टर में आग लग गई. जिससे लाखों का धान जलकर राख हो गया. धान के साथ लाखों का ट्रैक्टर व थ्रेसर भी जल गया. किसान को आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि मशीन की चिंगारी से आग लगी होगी.

क्षेत्र में अभी धान कटाई मिंजाई का कार्य जोर शोर से चल रहा है. गांव के लोग भी अब खेती के लिए आधुनिक उपकरणों का प्रयोग करने लगे हैं. सुपकलो निवासी पप्पू दर्शन अपने ट्रैक्टर और थ्रेसर से धान मिंजाई का कार्य करता है. आज सुबह ग्राम कमरई निवासी रविन्द्र चौहान के खेत में धान मिंजाई का कार्य चल रहा था. तभी अचानक ट्रैक्टर में आग लग गई, और देखते ही देखते पूरा ट्रैक्टर जल गया, एवं थ्रेसर मशीन भी आधा जल गया है.

ट्रैक्टर में आग लगने से वहां रखा धान भी जलने लगा लेकिन कुछ धान को आग से बचा लिया गया है. लेकिन किसान का लाखों का धान जलकर खाक हो गया है. ट्रैक्टर में आग किस कारण से लग अभी तक पता नहीं चला.

बताया जा रहा है मशीन की चिंगारी से खलियान में आग लगी. थ्रेसर मशीन समेत लाखों का धान जलकर खाक हो गया. बड़ी मुश्किल से ग्रमीण किसानों द्वारा पानी से आग को बुझाया गया लेकिन तब तक किसान का काफी नुकसान हो चुका था साथ ही मशीन भी जल गया.