रायपुर. छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है तापमान में अचानक आई बढ़ोत्तरी की वजह से अब लू लगने की संभावना बढ़ गई है.

जानकारी के मुताबिक गुरूवार को 45 डिग्री तापमान के साथ रायपुर ने दो साल का रिकार्ड तोड़ा है. इस सीजन में रायपुर का सबसे अधिक तापमान है. बिलासपुर ,दुर्ग के तापमान में बीते 24 घंटे में हल्की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने सोमवार को ही लू अलर्ट जारी कर दिया था. इसे दो दिन यानी शुक्रवार शनिवार तक के लिए बढ़ा दिया है.

मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले एक-दो दिन राजधानी में तेज गर्मी रहेगी. दिन का तापमान 45 डिग्री या उससे ऊपर रहेगा. शहर में लू लगने के हालात बने हैं. हवा में नमी और घटेगी तथा वाष्पीकरण की मात्रा भी बढ़ जाएगी. मौसम विभाग ने इस संबंध में चेतावनी भी जारी की है. दोपहर में 12 से शाम 5 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचना होगा.

प्रदेश के इन शहरों का तापामन…

रायपुर का तापमान 45.0 डिग्री

बिलासपुर का तापमान 44.6 डिग्री

पेंड्रारोड का तापमान 41.8 डिग्री

अँबिकापुर का तापमान 41.4 डिग्री

जगदलपुर का तापमान 42.4 डिग्री

दुर्ग का तापमान 42.2 डिग्री