सदफ हामिद, भोपाल। मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं कुछ जिलों में बारिश से राहत मिलेगी. इन जिलों में सूरज दिखने की उम्मीद जताई है.

दरअसल, मध्यप्रदेश में बाढ़ ने कुछ दिनों से तबाही मचा कर रखी थी। जिसके चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। बाढ़ ने स्थिति इतनी बिगाड़ कर रख दी थी कि सरकार को रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना पड़ा।

इसे भी पढ़ें : राजधानी में बदमाशों के हौंसले बुलंद, सरेआम गाड़ियों की तोड़फोड़, की हवा में फायरिंग

मौसम विभाग के अनुसार, 7 जिलों को छोड़कर दूसरे जिलों में आज मानसून कमजोर हो सकता है। विभाग ने कहा कि राजधानी भोपाल और इंदौर के साथ-साथ प्रदेश में मंगलवार तक रुक-रुककर बौछारें पड़ेंगी। जिसके बाद सूरज निकलने की उम्मीद की जा सकती है। गुना और विदिशा समेत 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इसे भी पढ़ें : MP के मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, महिला हॉकी के सभी खिलाड़ियों को 31-31 लाख रुपए देगी सरकार