राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय महिला हॉकी टीम अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया है. भले ही रानी रामपाल की अगुवाई में टीम मेडल अपने नाम नहीं कर सकी, लेकिन जो जो जज्बा और जुनून देश की इन बेटियों ने मैदान पर दिखाया उसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है. इसी बीच मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. मप्र सरकार सभी महिला हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को 31-31 लाख रुपए की राशि देने का फैसला किया है.

इसे भी पढ़ें : बाढ़ से राहत कार्य के लिए बनी टास्क फोर्स की हुई पहली बैठक, CM ने विभागों को दिए कई निर्देश

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी खुद अपने ट्वीटर हैंडल से दी है. सीएम शिवराज सिंह ने कहा, ”हमारी महिला #Hockey टीम ने #Tokyo2020 में ज़बरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। वो भले ही हार गई हों, लेकिन देश का दिल उन्होंने जीता है। हमने तय किया है कि इस टीम की सभी सदस्य बेटियों को 31-31 लाख रुपये की सम्मान निधि से सम्मानित किया जाएगा। बेटियाँ भविष्य में जीतेंगी, मुझे विश्वास है!”

इसे भी पढ़ें : Tokyo Olympics में गोल्ड की दरकार पूरी, CM शिवराज ने ‘नीरज चोपड़ा’ को लेकर कह दी ये बड़ी बात…

बता दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक तो हासिल नहीं कर सकी, लेकिन उन्हों जिस दिलेरी से ग्रेट ब्रिटेन जैसी मजबूत टीम से संघर्ष किया, वह भुलाए नहीं भूलेगा. भारत को इस मुकाबले में 3-4 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन भारतीय महिला टीम के हिसाब से यह प्रदर्शन काबिल ए तारीफ़ है.

इसे भी पढ़ें : ‘अन्न उत्सव’ के ‘अन्न’ को मंत्री उषा ठाकुर ने बताया ईश्वर-अल्लाह का स्वरूप, हितग्राहियों को दी कसम, कहा- 15 अगस्त को हर घर में लगाएं तिरंगा