राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में बाढ़ राहत कार्य के लिए बनाई गई टास्क फोर्स की आज शनिवार को पहली बैठक हुई. यह बैठक सीएम हाउस में हुई. जिसमें टास्क फोर्स के सभी 12 विभाग के मंत्री, प्रिंसिपलसेकेट्री सहित अन्य अधिकारी वर्चुअली जुड़े. बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मलबा हटाने, कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी शुरु करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें : अन्न उत्सव में PM मोदी के सामने सोते रहे शिवराज के मंत्री, तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल

बैठक में टास्क फोर्स को सीएम शिवराज सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की क्विक रिस्पांस टीम सभी जिलों में काम कर रही है. जिलों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. स्वास्थ्य कैंप भी लगाए जाएं. ग्रामीण विकास विभाग, शहरी विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग मिलकर बीमारी न फैले इसके लिए दवा का छिड़काव करें.

इसे भी पढ़ें : ‘अन्न उत्सव’ के ‘अन्न’ को मंत्री उषा ठाकुर ने बताया ईश्वर-अल्लाह का स्वरूप, हितग्राहियों को दी कसम, कहा- 15 अगस्त को हर घर में लगाएं तिरंगा

सीएम शिवराज ने कहा कि टीकाकरण का काम चलता रहे, कांट्रेक्ट ट्रेसिंग भी चलती रहे, कोविड सर्विलांस होता रहे. डॉक्टर्स-नर्स के अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित हो जाए. साथ ही मोबाइल कैंप भी स्थापित हो.

वहीं सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि गुना जिले के बम्होरी ग्राम में बाढ़ में फंसे लगभग डेढ़ सौ लोगों को एयरलिफ्ट किया गया. राजस्थान के छाबड़ा ग्राम में रुकवाया गया है. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉल कर ग्रामीणों से बात की.

इसे भी पढ़ें : राजघाट बांध के खोले गए 16 गेट, पुल के उपर से बह रहा करीब 22 फीट पानी, आवागमन बाधित