इमरान खान, खंडवा। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली बीजेपी नेता एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का बयान फिर एक बार चर्चाओं में हैं. खंडवा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न उत्सव के शुभारभ के दौरान ऊषा ठाकुर ने अमृत महोत्सव को लेकर कहा की ये जो अनाज़ लेकर आप जा रहे हो ये ईश्वर और अल्लाह का स्वरूप है, आज आपको इस अन्न की कसम है, 15 अगस्त के दिन हर घर में तिरंगा लहराकर जन गण मन गाएं और सेल्फी के साथ फोटो लगाएं.

इसे भी पढ़ें : अन्न उत्सव कार्यक्रम में नहीं पहुंचे BJP के पूर्व मंत्री, फिर कांग्रेस नेता ने बांटा गरीबों को राशन

दरअसल, उषा ठाकुर खंडवा की प्रभारी मंत्री हैं. जहां वे आज अन्न उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस दौरान प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी समाज के साथ भेदभाव नहीं करती है. जो भी योजना बनती है, वह सबके काम आती है, चाहे वह हिंदू हो यह मुसलमान. भाजपा किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करती है. आप भी बिना भेदभाव के भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दें.

इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर: MP में यूनियन बैंक में खाताधारकों के खातों से करोड़ों रुपए गायब, कर्मचारियों ने ही लगाया चूना

मंत्री उठा ठाकुर ने कहा कि आने वाली 15 अगस्त को हम 75वां आजादी पर्व मना रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि इस बार अमृत महोत्सव के दौरान हम सब अपने घर पर तिरंगा लहराए और जन गण मन गाएं. मंत्री उषा ठाकुर ने अमृत महोत्सव को लेकर कहा कि ये जो अनाज़ लेकर आप जा रहे हो ये ईश्वर और अल्लाह का स्वरूप है, आज आपको इस अन्य की कसम, 15 अगस्त के दिन हर घर मे तिरंगा लहराकर जन गण मन गाएं और सेल्फी के साथ फोटो लगाएं. ताकि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी कितने प्रसन्न होंगो की हम जिनकी सेवा में 24 घंटे लगे हैं, वह भी देश की सेवा के लिए तैयार है.

इसे भी पढ़ें : अन्न उत्सव में PM मोदी के सामने सोते रहे शिवराज के मंत्री, तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल

बता दें कि आज खंडवा जिले की 468 कंट्रोल दुकानों पर अन्ना महोत्सव मनाया गया. इस महोत्सव की शुरुआत ग्राम छैगांवमाखन से जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने की. यहां उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 5-5 किलो अनाज के साथ ही झोले वितरित किए गए.  ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहर में भी प्रत्येक कंट्रोल दुकान से लगभग 500 उपभोक्ताओं को मुफ्त राशन का वितरण किया गया. यहां मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर सहित पंधाना विधायक राम दांगोरे, खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा तथा मांधाता विधायक नारायण पटेल भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : राजघाट बांध के खोले गए 16 गेट, पुल के उपर से बह रहा करीब 22 फीट पानी, आवागमन बाधित