सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश के कई जिलों में तबाही मचाने के बाद एक बार फिर प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरु हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

इसे भी पढे़ं : किसानों ने कांग्रेस के नेतृत्व में किया प्रदर्शन, बर्बाद हुई सोयाबीन फसल का मुआवजा देने की मांग

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में तीन सिस्टम सक्रिय हैं। जिसकी वजह से अधिकांश जिलों में भारी बारिश दौर जारी रहेगा। राजधानी भोपाल और इंदौर सहित कई जिलों में तेज बारिश का दौर रहेगा।

इसे भी पढे़ं : यहां तार-तार हुए रिश्ते: पति ने ही नहा रही पत्नी का बनाया अश्लील वीडियो, फिर जीजा को भेजकर कराया दुष्कर्म

विभाग के मुताबिक शिनवार को राजधानी सहित कई जिलों में तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। रविवार तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है।

इसे भी पढे़ं : MP की बेटी ने बढ़ाया मान, वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया में शामिल हुआ जीविशा और फलक का नाम