कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में रिश्तों के शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी ही पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर अपने जीजा से महिला को ब्लैकमेल कर पहले दुष्कर्म कराया. आरोपी जीजा रायपुर में पूर्व मंत्री का पीएसओ है, जहां उसने खुदको गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद अपनी पत्नी के अश्लील वीडियो बनाकर अपने जीजा से दुष्कर्म कराने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र में लोहे के सरिए से भरा ट्रक पलटा, MP के 13 मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत, CM शिवराज ने जताया दुख

दरअसल मामला शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवक ने पत्नी के नहाने, सोने व कपड़े बदलने के अश्लील वीडियो बनाकर रायपुर में पूर्व मंत्री की सुरक्षा में बतौर पीएसओ तैनात अपने जीजा को भेज दिया. जीजा ने ग्वालियर आकर साले की पत्नी से वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. पति और नंदेऊ की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने दोनों के खिलाफ बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात थाने में एफआईआर दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें : अलग ही अंदाज में नजर आए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, बाइक सवार से लिफ्ट लेकर घूमे पूरा बाजार, देखें VIDEO

मामला दर्ज होने के बाद ग्वालियर में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तो, वहीं आरोपी जीजा यानी रायपुर में पूर्व मंत्री की सुरक्षा में पदस्थ पीएसओ ने सुसाइड नोट लिखकर पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली. सुसाइड नोट में साले की पत्नी व ससुर द्वारा ब्लैकमेल किए जाने की बात लिखी है. मृतक की पत्नी लगभग डेढ़ माह पहले रायपुर से चली आई थी. सुसाइड नोट में 30 लाख रुपए की मांग किए जाने की बात भी लिखी है.

इसे भी पढ़ें : MP की बेटी ने बढ़ाया मान, वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया में शामिल हुआ जीविशा और फलक का नाम

पड़ाव थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना ने बताया कि महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति गुपचुप तरीके से उसकी अश्लील वीडियो बनाकर अपने जीजा को भेजता था. जीजा रायपुर में वीआईपी बटालियन में कार्यरत है. जब वह घर आए तो पति के सामने ही उससे अश्लील हरकत की. जब महिला ने पति से शिकायत की तो उसने जीजा से संबंध बनाने का दबाव बनाया और फिर जीजा ने घर में उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में आरोपी ने पड़ाव स्थित गेस्ट हाउस में ले जाकर भी दुष्कर्म किया.

इसे भी पढ़ें : BJP की आशीर्वाद यात्रा चोरों के लिए बनी सेफगा, इंदौर के बाद भोपाल में भी चोरों ने जमकर किए हाथ साफ, 25 से अधिक मोबाइल समेत चेन-अंगूठी की हुई चोरी