रायपुर। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि छत्तीसगढ़ में 6 और 7 अगस्त को भारी बारिश होगी. किसानो के लिए ये खबर बेदह राहत वाली है. क्योंकि मध्य छत्तीसगढ़ के मैदानी इलाकों में सूखे का खतरा मंडरा रहा है.

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार इस वक्त छत्तीसगढ़ के ऊपर  तगड़ा सिस्टम बढ़ रहा जो 6 से 7 अगस्त के बीच पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा. अभी इस वक्त उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर जबरदस्त बारिश हो रही है. उम्मीद है कि इस सिस्टम से राज्य के मध्य इलाके को बारिश मिल पाएगी.

अब तक प्रदेश में सबसे ज़्यादा बारिश सुकमा जिले में हुई हैजबकि सबसे कम बारिश रायपुर, राजनांदगांव, बलौदाबाज़ार में हुई है.