कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारी बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में 45 मिलीमीटर से ज्यादा वर्षा हुई। शहर में लगातार पानी गिरने से कई इलाकों में जलभराव हो गया। विधानसभा अध्यक्ष के बंगले के अंदर तक पानी भर गया। वहीं अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई। इसे देखते हुए जिले में नर्सरी से 12वीं तक के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।

विधानसभा अध्यक्ष का बंगला पानी-पानी

ग्वालियर में सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है। जिससे पूरा शहर जलमग्न हो गया है। बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है। इतना ही नहीं रेस कोर्स रोड स्थित एमपी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले में पानी भर गया।

ये भी पढ़ें: TODAY WEATHER: एमपी में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव, 19 जिलों में अति भारी और 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

जुलाई में रिकॉर्ड बारिश

शहर में बीते 24 घंटे के बाद तक 52 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। इस महीने की बात करें तो शहर में जुलाई में रिकॉर्ड तोड़ पानी गिरा। अब तक जिले में 770 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। वहीं मौसम विभाग ने शहर में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

तीन दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल

बारिश को देखते हुए नर्सरी से 12वीं तक की सभी निजी और सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। आज और कल (शुक्रवार और शनिवार) को स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है, जबकि रविवार को स्कूल बंद रहेंगे। कलेक्टर रूचिका सिंह चौहान ने स्कूलों में छुट्टी को लेकर आदेश जारी किया हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H