देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी के कहर के बीच मौसम विभाग ने देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इधर छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी दो दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है, मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

वहीं असम में लगातार हो रही बारिश के कारण दीमा हसाओ के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. असानी चक्रवात के आने के बाद से असम में लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है. बारिश और जलभराव से हजारों लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक लगातार बारिश के कारण दीमा हसाओ जिले के 12 गांवों से अब तक भूस्खलन की खबर है.

IMD, भारत के मौसम विभाग ने केरल के एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों के लिए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है. यहां 16 मई तक भारी बारिश की आशंका है. वहीं दक्षिणी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) के संकेत दिए हैं. वहीं मौसम विभाग ने शनिवार के लिए एर्नाकुलम और इडुक्की के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम और त्रिशूर जिलों के लिए 16 मई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ की मौजूदा स्थिति को लेकर मौसम विज्ञानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा तापमान मुंगेली का है, रायपुर में भी 43 डिग्री के आसपास तापमान दर्ज किया गया है, लोकल फिनोमिना की वजह से बस्तर में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है, रायपुर में भी गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. बारिश से तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

  • रेड अलर्ट – 24 घंटो में 20 सेंटीमीटर से भी अधिक बारिश के संकेत देता है.
  • ऑरेंज अलर्ट – 5 सेटीमीटर से 20 सेंटीमीटर तक भारी बारिश.
  • येलो अलर्ट – 6-11 सेंटीमीटर बारिश की संभावना दिखाता है.

Also Read – You Have to Be Careful : धरती की ओर बढ़ रहा है एक बहुत ही बड़ा छुद्रग्रह, धरती से टकरा सकता है एस्टेरॉइड

इधर देश की राजधानी दिल्ली गर्मी से बेहाल है. हर दिन गर्मी के नए रिकॉर्डस टूट रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शनिवार को भी दिल्ली के सफदरगंज में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने संकेत दिए कि आने वाले दिनों में फिलहाल दिल्ली को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. 

IMD ने केरल में मछुआरों को 16 मई तक समुद्र की तरफ न जाने की सलाह दी है. केरल तट पर 40-50 km प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की संभावना है.