अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश हो रही है। प्रदेश के संभागों के कई जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भोपाल के भदभदा बांध के 7 गेट खोल दिए गए हैं। 6 संभाग के जिले के साथ 10 जिलो में भी अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश के शहडोल, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल एवं ग्वालियर संभाग के जिलो के साथ जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह बालाघाट, देवास, शाजापुर,आगर, नीमच, मंदसौर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। कई जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने की संभावना है।

तेज बारिश के साथ जलाशय लबालब हो गए है। कलियासोत के दो गेट और भदभदा के 7 गेट खोले गए हैं। भोपाल के बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ता देख भदभदा के गेट खोला गया। राजधानी भोपाल में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते विजिबिलिटी भी कम हो गई है। लिंक रोड पर फिर शुरू हुआ तेज बारिश के बाद जल भराव। जल भराव से ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया है। जल भराव के बीच गाड़ियों का निकालने में परेशानी हो रही है। कलियासोत का फुल टैंक लेवल 1659 फीट पहुंच गया है। भदभदा के बाद कलियासोत डैम के गेट खोले गए है। कलियासोत के 5 गेट खोले गए। भोपाल में पिछले कई घंटों से बारिश जारी है।

जान जोखिम में डालकर कर रहे पुल पार
इमरान खान, खंडवा। शहर से लगे ग्राम सिलोद के ग्रामीण बारिश के बाद आबना नदी और नाले के बीच से पुल पार कर जान जोखिम में डालकर रास्ता पार कर रहे हैं। बारिश के मौसम में नदी-नाला दोनों उफान पर है। ग्राम सिलोदा में अबाना नदी पर बने पुल पर अधिक पानी आने के कारण गांव से शहर आने का रास्ता बंद हो गया है। ऐसे में शहर से गांव या गांव से शहर आने जाने वालों के लिए लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे है।

नर्मदा का जलस्तर बढ़ा, अलर्ट जारी
हर्षराज गुप्ता,खरगोन। ओंकारेश्वर बांध से पानी छोडने के बाद नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बड़वाह, महेश्वर व मंडलेश्वर के तटीय इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। घाटों पर लगने वाली दुकानों को खाली करा दिया है। स्नान और नावों के संचालन को बंद कर दिया है। वहीं सावन मास में इंदौर-इच्छापुर हाइवे से ओंकारेश्वर पहुंचने वाले कावड़ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया है। अपर कलेक्टर जीएस बघेल ने बताया कि सुबह 8 से रात 9 बजे तक मालवाहक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। उक्त समय में भारी वाहन भीकनगांव से खरगोन, कसरावद होकर खलघाट एबी रोड से आना-जाना करेंगे।

धर्मेंद्र यादव, सीहोर। नसरुल्लागंज लाड़कुई के पास भिलाई नदी में रेत से भरा ट्रक पुल से नीचे गिर गया। इस हादसे में जनहानि नहीं हुई है। इसी तरह शासकीय माध्यमिक शाला हाथीघाट में स्कूल की बाउंड्री वॉल टूट गई। कक्षा में पानी भर गया। शासकीय रिकॉर्ड गीला हो गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus