Bihar Weather Report: बिहार में मानसून का असर अभी भी बरकरार है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक राज्य में अगले 72 घंटे में तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। इसी बीच पटना समेत 28 जिलों में गरज, चमक और वज्रपात की चेतावनी दी गई है। वहीं सिवान और गोपालगंज में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य के अधिकतर इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। रविवार को राजधानी पटना में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया।
कल्याणपुर में हुई सबसे ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को उत्तर बिहार के जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर में 90.2 मिमी बारिश हुई, जो पूरे राज्य में सबसे ज्यादा रही। पीपराकोठी में 82.4 मिमी, कोतवा में 48.2 मिमी, सुगौली में 42.8 मिमी और पताही में 38.2 मिमी वर्षा हुई। संग्रामपुर (36.2 मिमी), रक्सौल (34.6 मिमी), मोतिहारी (33.2 मिमी) और अरेराज (30.4 मिमी) में भी झमाझम बारिश हुई।
इसके अलावा अन्य जगहों पर भी अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई। सिवान के सिसवन में 23.4 मिमी, सीतामढ़ी में 20 मिमी, गोपालगंज के कई इलाकों में 18-19 मिमी, जबकि गया और बक्सर में करीब 15 से 17 मिमी तक पानी बरसा।
उत्तर बिहार में बाढ़ का खतरा
दक्षिण बिहार में बारिश कम रही, लेकिन उत्तर बिहार में भारी वर्षा से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और चक्रवाती परिसंचरण की वजह से बारिश का यह सिलसिला कुछ और दिनों तक जारी रह सकता है।
तापमान का हाल
- पटना का अधिकतम तापमान रविवार को 34.1 डिग्री और न्यूनतम 29.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
- गया में 35.1 और 26.8 डिग्री,
- भागलपुर में 33.0 और 27.9 डिग्री,
- मुजफ्फरपुर में 32.0 और 27.4 डिग्री,
- जबकि पूर्णिया में 35.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे अधिक तापमान दर्ज हुआ।
अगले तीन दिनों में तापमान बढ़ने से उमस और ज्यादा परेशान कर सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि आज से मानसून के फिर से पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- बिहार को मिला नया मुख्य सचिव, प्रत्यय अमृत ने संभाली कमान, अमृत लाल मीणा को दी गई शानदार विदाई
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें