रायपुर. पिछले एक हफ्ते में कमजोर पड़े मॉनसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. मुंबई में पिछले 36 घंटों से बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. केरल, कर्नाटक, ओडिशा, असम और पश्चिम बंगाल में भी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है.
अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्से, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गोवा के बड़े हिस्से में भारी से भारी बारिश की चेतावनी है. रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के दक्षिणी इलाके में भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि हल्की और मध्यम बारिश पूरे प्रदेश में होने की संभावना है. इसको लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. प्रदेश की
इसके अलावा मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा में भी भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया वहीं, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश चेतावनी है. मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर ओला गिरने की चेतावनी भी जारी किया गया है.