शब्बीर अहमद,भोपाल. प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain Fall) की चेतवानी दी गई है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. अनूपपुर, शहडोल ,उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, और बैतूल में मध्यम से भारी बारिश (Heavy Rain Fall) का अलर्ट है. वहीं इंदौर,उज्जैन, राजगढ़, नर्मदापुरम संभाग में मौसमव विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि छिंदवाड़ा,सिवनी,बालाघाट, मंडला, डिंडोरी में यलो अलर्ट जारी किया गया है.
भोपाल मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक मानसून द्रोणिका मध्यप्रदेश के जबलपुर, गुना से गुजर रही है. इसेक कारण अगले 24 घंटे में गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार है. अधिकतम तापमान 30 डिग्रा व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है. प्रदेश के अधिकतर शहरों में सुबह से बारिश हो रही है.
एमपी में पिछले कई दिनों से मानसून एक्टिव है. इसके कारण लगातार बारिश (Heavy RainFall) का दौर जारी है. लगातार बारिश के कारण प्रदेश के कई शहरों में जलभराव की स्थिति बन गई है. शहरी क्षेत्रों में नीचली बस्तियों पानी में डूब गई है. साथ ही नदी-नाले उफान पर है. भारी बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक