Corona in MP: अमृतांशी जोशी,भोपाल. मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसमें सबसे ज्यादा इंदौर और भोपाल में कोरोना के ज्यादा मरीज मिल रहे है. प्रदेश में एक्टविट मरीजों की बात करें तो इनकी संख्या 761 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 117 नए पॉजिटिव केस आए है. भोपाल में 204 और इंदौर में 304 एक्टिव केसेस है. वहीं प्रदेश में संक्रमण दर 1.6 पहुंच गया है.

जानकारी के मुताबिक 26 जिलें (Corona in MP) में कोरोना वायरस के मरीज ज्यादा मिल रहे है. ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि प्रदेश में चल रहे नगरीय़ निकाय चुनाव की वजह से कोरोना के सैंपल कम लिए जा रहे है. इसके बावजूद पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. 

इसे भी देखे – कुदरत का कहरः आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत, 6 लोग घायल

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 5215 मरीजों के सैंपल लिए गए, इनमें से 5117 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. जबकि 98 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसमें इंदौर और भोपाल लगातार हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं.

पूरे देश में कोरोना की स्थिति

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,930 केस सामने आए हैं. इसके अलावा 35 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. एक्टिव केस भी बढ़कर 1,19,457  हो गए हैं. 5 सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों की बात करें तो केरल में 4,113 केस, महाराष्ट्र में 3,142, तमिलनाडू में 2,743, बंगाल में 2,352 और कर्नाटक में 1,127 केस मिले हैं. पॉजिटिविटी रेट 4.32% हो गई है.

Read More: Crime news: वहशी पति ने पत्नी का गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया, हत्या के बाद खुद भी जहर पी लिया, ये रही वजह

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus