कपिल मिश्रा, शिवपुरी। बारिश का मौसम शुरू होते ही कुदरत का कहर भी जारी है। इसी कड़ी में शिवपुरी जिले के पिछोर में बीते शाम हुई तेज वर्षा के साथ आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर काम कर रही महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा एक अन्य गांव में बिजली गिरने से दोनों स्थानों को मिलाकर आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खेत में काम कर रही महिलाओं के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली

जानकारी के अनुसार आकाशीय बिजली गिरने से पिछोर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अड़जार तहसील खनियाधाना में खेत पर बोनी कर रहे राजकुमारी लोधी 30 वर्ष, दयावती लोधी 30 तथा फूलसिंह लोधी 40 वर्ष पर बिजली गिरने से झुलस गए।

Read More: Crime news: वहशी पति ने पत्नी का गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया, हत्या के बाद खुद भी जहर पी लिया, ये रही वजह

इधर खनियाधाना जनपद के ग्राम पंचायत बघरवारा के मजरा हरपालपुरा में भी खेत पर ही काम कर रही महिला अकलबती की मौत बिजली गिरने से हुई है। इसके साथ ही इसी स्थान पर मालती लोधी और कलावती लोधी भी घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए पिछोर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus