नई दिल्ली। दक्षिण भारत में सत्ता की चाबी तलाश रही भाजपा ने अलग-अलग विधा में अपना अलग स्थान रखने वाले चार नामचीन लोगों को राज्यसभा में भेजकर जनता के बीच सकारात्मक संदेश दिया है. राज्यसभा के लिए एथलीट पीटी उषा के अलावा संगीतकार इलैयाराजा, सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र हेगड़े और स्क्रीनराइटर वी. विजयेंद्र प्रसाद को नामांकित किया है. इन सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है.

पीएम मोदी ने पीटी उषा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पीटी उषा को खेलों में उनकी उपलब्धियों को व्यापक रूप से जाना जाता है, लेकिन पिछले कई वर्षों में नवोदित एथलीटों का मार्गदर्शन करने के लिए उनका काम उतना ही सराहनीय है. उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर बधाई.

इलैयाराजा के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों को मंत्रमुग्ध किया है. उनकी रचनाएं अनेक भावनाओं को खूबसूरती से दर्शाती हैं. वह एक विनम्र पृष्ठभूमि से उठे और बहुत कुछ हासिल किया. खुशी है कि उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है.

वीरेंद्र हेगड़े को भी राज्यसभा भेजा जा रहा है. उनके बारे में जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने बताया कि वह सामुदायिक सेवा में सबसे आगे हैं. मुझे धर्मस्थल मंदिर में प्रार्थना करने और स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे महान कार्यों को देखने का अवसर मिला है. वह निश्चित रूप से संसदीय कार्यवाही को समृद्ध करेंगे.

इन तीन लोगों के अलावा वी. विजयेंद्र प्रसाद को भी राज्यसभा भेजा जा रहा है. वी. विजयेंद्र प्रसाद के बारे में प्रधानमंत्री ने बताया कि वो दशकों से रचनात्मक दुनिया से जुड़े हैं. उनकी रचनाएं भारत की गौरवशाली संस्कृति को प्रदर्शित करती हैं और विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं. उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर बधाई.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक