रवि शुक्ला,मुंगेली. यहां एक ही दिन की भारी बारिश ने नगर पालिका के बारिश से निपटने की तैयारियों की पूरी खोल दी है. दरअसल आज हुई तेज बारिश से क्षेत्र के कई वार्डों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है और जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

वहीं दूसरी तरफ बारिश का पानी नाली के माध्यम से लोगों के घरों में घुसने लगा है. जिसकी प्रमुख समस्या वार्डों में नाली की साफ सफाई न होना भी बताई जा रही है. जिससे अब लोगों की नगर प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ गई है.

दरअसल हर साल हर साल बारिश के दिनों में नगर प्रशासन के द्वारा बेहतर तैयारियों का दावा किया जाता है और इन तैयारियों के चलते लाखों रूपये खर्च  भी किया जाते हैं. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है.क्योंकि अब तक शहर के ज्यादातर इलाकों में नालियों का निर्माण नहीं हो सका है. जिसके कारण भी शहरवासियों को बरसात के दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ज्ञात हो कि पालिका ने नाली बनाने के लिए तीन बार टेंडर निकाला है. लेकिन अब तक शहर के कुछ इलाकों में नालियां नहीं बन सकी हैं.

हालांकि आज के इस पूरे मामले पर जब लल्लूराम डॉट कॉमने नगर पालिका के अधिकारी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि हमने साफ सफाई को लेकर टीम गठित की है, जो साफ सफाई का काम करते हैं. बता दें कि इस माममें में स्थानीय लोगों का कहना है कि भले ही निगम ने गठित की है. पर इसमें सच्चाई कितनी है ये भी भगवान भरोसे है. यदि पूरी तरह से साफ सफाई की जाती तो घरों में पानी तो घुसता नहीं साथ ही जो नालियां बनाई भी गई है. उसमें जाम नहीं लगा रहता.

इधर इस मामले में हमने नगर पालिका के सीएमओ राजेश गुप्ता से भी बात किया तो उन्होंने बताया है कि पहले हमारे पास जेसीबी मशीन नहीं था. तो हमे किराए पर लेना पड़ता था.जिसके कारण इन सब परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था. लेकिन अब हमने जेसीबी खरीद लिया है. जिससे अब इस सभी समस्याओं से निजाद पा लिया जायगा.