शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के इलाज में उपयोग आने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन के बाद अब प्रदेश में ब्लैक फंगस के एंटी फंगल इंजेक्शन में भी भारी किल्लत देखी जा रही है. जहां राजधानी भोपाल के शासकीय एवं निजी अस्पतालों में भर्ती 130 मरीजों के लिए मंगलवार को केवल 800 इंजेक्शन आएं हैं. जो सिर्फ एक दिन की ही खुराक है.

बता दें कि सरकार ने हमीदिया अस्पताल को इमरजेंसी में निजी अस्पतालों को भी ये इंजेक्शन सप्लाई करने की जिम्मेदारी सौंपी हैं. वहीं हमीदिया अस्पताल में 50 सहित अन्य निजी अस्पतालों में 80 ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती हैं. जिन्हें 520 एंटी फंगल के इंजेक्शन रोजाना लगने हैं. ऐसे में आए 800 इंजेक्शन सिर्फ एक दिन का डोज है.

इसे भी पढ़ें- MP में ब्लैक फंगस पर टास्क फोर्स का गठन, कोरोना संक्रमण के बाद फंगस पर सरकार का फोकस

जानकारी के मुताबिक दो अधिकृत निजी मेडिकल स्टोर्स में इंजेक्शन सप्लाई नहीं होने से हमीदिया अस्पताल पर दो निजी अस्पतालों में सप्लाई का भार भी आ गया है. वहीं एक- दो दिन में दोनों मेडिकल स्टोर्स पर केवल 20 से 25 इंजेक्शन पहुंच पाएंगे. ऐसे में निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के इंजेक्शन की सप्लाई निजी मेडिकल स्टोर्स के भरोसे है.

इसे भी पढ़ें- ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की किल्लत से जूझ रहा एमपी, महिला ने भर्ती पति के लिए लगाई सरकार से गुहार, कहा- इंजेक्शन न मिलने पर कर लूंगी आत्महत्या