Bihar News: बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन और यातायात पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए कई एहतियातन कदम उठाए गए हैं. यातायात पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार सिंह ने जानकारी दी कि मंगलवार रात 11 बजे से परीक्षा केंद्र में एंट्री खत्म होने तक विक्रमशिला पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी. पुल पर ट्रैफिक जाम न हो, इसलिए यह निर्णय लिया गया है.

बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही 

विक्रमशिला टीओपी की पुलिस को इस बाबत स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों के अधिकारियों से बात कर संतुष्ट होने के बाद ही पुल पर भारी वाहनों को अनुमति दी जाएगी. विक्रमशिला पुल के दोनों छोर पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिससे कोई भी भारी वाहन गलती से भी पुल पर प्रवेश न कर सके. उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

26 केंद्रों पर होगी सिपाही भर्ती परीक्षा 

दरअसल, शहर में बुधवार को 26 केंद्रों पर केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा होगी. जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. इसमें कुल 8684 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी, उसके बाद प्रवेश वर्जित रहेगा.

ये भी पढ़े- Bihar News: गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से इन गांवों में बाढ़ का खतरा, ग्रामीणों ने छोड़ा अपना गांव