नई दिल्ली. पहली बार ऐसा हुआ होगा कि लॉस एंजिलिस में हेलिकॉप्टर एंबुलेंस से लाया जा रहा दिल प्रत्यारोपण से पहले ही हादसे का शिकार हो गया.
लेकिन जाको रखा साईंया मार सके न कोई कहावत को चरितार्थ करते हुए इस हादसे में दिल को कुछ नहीं हआ और मरीज के दिल का सफल प्रत्यारोपण भी हो गया.
ऐसा सब संभव स्वास्थ्यकर्मियों और दमकलकर्मियों की सजगता और तत्परता की बदौलत हुआ. दरअसल, हेलिकॉप्टर ने प्रत्यारोपण के लिए दिल लेकर सैन डिएगो से पूर्वी लॉस एंजिलिस के लिए उड़ान भरी थी.
दोपहर करीब 3:15 बजे हॉस्पिटल की छत पर बने हेलिपैड पर लैंडिंग से पहले वह अचानक घूमने लगा और क्रैश हो गया. आठ सीटर अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर के परखच्चे पूरी छत पर फैल गए. खुशकिस्मती से पायलट को मामूली चोटें आईं और दो स्वास्थ्यकर्मी बाल-बाल बच गए.