आशुतोष तिवारी, बस्तर. हेलो सर मैं ट्रिपल H ( हेरक्यूल्स हॉस्पिटलिटी एन्ड हॉलीडेज) कंपनी से बोल रही हूं, आपका लकी ड्रॉ निकला है, अपनी गिफ्ट लेने आपको बिनाका मॉल के सेकंड फ्लोर ऑफिस में आना पड़ेगा और हां सर कपल ही आइएगा. यह ऑफर सिर्फ कपल के लिए है. अगर आपको भी इस तरह के कोई कॉल आए तो सावधान हो जाइए, इस कंपनी द्वारा लोगों को झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है.
दरअसल जगदलपुर शहर के धरमपुरा स्थित बिनाका मॉल के सेकंड फ्लोर में हरक्यूलिस, हॉस्पिटलिटी हॉलीडेज प्राइवेट लिमिटेड (भ्भ्भ्) के नाम से फर्जी कंपनी संचालित हो रही है. इस कंपनी के ऑफिस में बड़ी संख्या में लोकल युवतियों को नौकरी के नाम पर रखा गया है, जिनके द्वारा हर दिन बस्तर और आसपास के जिले के लोगों को फोन कर लोक लुभावने स्कीम दिए जाते हैं और फिर उन्हें ठगी का शिकार बनाया जाता है. यह कंपनी पिछले कुछ महीनों से संचालित हो रही है.
इस कंपनी के संचालक नागपुर के रहने वाले हैं. इनके द्वारा किए गए कॉल से जो भी कपल फंसता है, उन्हें सबसे पहले ऑफिस बुलाया जाता है और यहां पर गिफ्ट देने के नाम पर तरह-तरह की स्कीम बताई जाती है, जिसमें उन्हें टूर पैकेज का सब्जबाग दिखाया जाता है और सभी जगहों के लिए अलग-अलग पैकेज होने की बात कही जाती है. बकायदा इसके लिए इस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा कपल के मोबाइल भी बाहर जमा करवा लिए जाते हैं और जिसके बाद एक कमरे के अंदर इन्हें ले जाया जाता है और टूर पैकेज की जाल में फसाया जाता है. कई पीड़ित इनके झांसे में आकर रकम भी जमा करते हैं, लेकिन बाद में ही इन्हें टूर पैकेज के नाम पर ऐसे घुमाया जाता है, जिसके बाद पीड़ित बोलते हैं हम लूट गए.
कुछ महीने पहले एक महिला को भी इस कंपनी ने मालदीप ट्रिप की टूर कराने के नाम पर 50 हजार रुपए ऐंठ लिए थे और काफी दिनों तक उसे टूर में भेजने के नाम पर घूमाते रहे, लेकिन महिला ने जब इसकी शिकायत कोतवाली थाना में की, उसके बाद इसकी जानकारी लगने के बाद तुरंत महिला को रकम इस कंपनी के संचालकों ने वापस कर दिए. हालांकि महिला ने केस जरूर वापस ले लिया, लेकिन अभी भी इस कंपनी का शहर में गोरखधंधा जारी है.
खास बात यह है कि इस कंपनी ने निगम और जिला प्रशासन से किसी तरह की कोई अनुमति नहीं ली है. हालांकि निगम को बिना अपनी कंपनी के कामकाज की जानकारी दिए गुमास्ता जरूर बनवा लिया है और निगम के भी जिमेदार लोगों ने इस कंपनी की पूरी डिटेल्स जानने की कोशिश नहीं की. वहीं सूचना देने के नाम पर जिला कलेक्ट्रेट में भी कंपनी द्वारा एक लेटर जरूर छोड़ दिया गया है, लेकिन इसके बदले में जिला कलक्ट्रेट से कंपनी को अपने किए जा रहे काम और सारे कर्मचारियों की डिटेल और ऑफिस में हो रहे कामकाज को लेकर जानकारी मांगी, लेकिन इस कंपनी द्वारा आज तक यह जानकारी नहीं दी गई है. कुल मिलाकर जिला प्रशासन को भी कंपनी के संचालकों द्वारा घुमाया जा रहा है.
संचालक प्रवेश कश्यप से लल्लूराम डाॅट काम की टीम ने बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे में किसी प्रकार की कोई जानकारी देने से साफ इंकार किया और वे कैमरे से भागते नजर आए, लेकिन हमारे खुफिया कैमरे में उनकी बातचीत पूरी तरह से रिकॉर्ड हो गई, जिसमें उन्होंने कहा कि इस कंपनी के संबंध में बस्तर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को लेटर के माध्यम से सूचना दी गई है, लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कंपनी संचालित करने की अनुमति लेटर उन्हें नही मिली है. कुल मिलाकर लोगों को धोखे में रखकर गिफ्ट वाउचर टूर पैकेज के नाम पर लाखों रुपए इन लोगों द्वारा ऐंठा जा रहा है.
बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार का कहना है कि इस कंपनी के नाम से कलेक्ट्रेट से किसी तरह का कोई परमिशन लेटर नहीं दिया गया है. किस बेस पर यह कंपनी संचालित हो रही है, इसकी पूरी जानकारी ली जाएगी. हालांकि कलेक्टर ने कहा है कि इस कंपनी की जांच के लिए और उसके डॉक्यूमेंट के सारे पड़ताल के लिए एसडीएम को तलब किया जाएगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक