रायपुर. हेल्लो! आपका आईडिया नंबर यूनिक है. आपके नंबर पर 5 लाख रुपये की लॉटरी लगी है. यह आपके खाते में जल्द पहुँच जायेगा. फिलहाल इसके प्रोसेस के लिए आपको 70 हजार रुपये जमा करना होगा. राजधानी में एक युवती शैलकुमारी को यह झांसा देकर अज्ञात आरोपी ने अपने खाते में 70 हजार रूपये जमा करा लिए.
आज आमानाका थाना क्षेत्र की युवती शैलकुमारी ने 70 हजार रूपये ठगी की एफआईआर दर्ज कराई है. पीड़िता का कहना है कि उन्हें एक कॉल के माध्यम से 5 लाख रूपये लॉटरी लगने के ऑफर का लालच दिया गया. अज्ञात आरोपी द्वारा पीड़िता को बताया गया कि उसका आईडिया का मोबाइल नंबर काफी यूनिक है जिसके कारण इस नंबर पर 5 लाख रूपये की लॉटरी लगी है.
पीड़िता ने प्रोसेस चार्ज मांगे जाने पर कुछ रूपये घर से मांगकर और कुछ उधार लेकर 70 हजार रूपये पांच किश्तों में आरोपी के खाते में जमा करा दी. अब और लगातार पैसे मांगे जाने पर युवती को ठगे जाने का शंका हुआ और आज थाने पहुंचकर ठगी की एफआईआर दर्ज करवाई है.