Helloji Holidays IPO Listing: ट्रैवल और हॉलिडे पैकेज देने वाली Helloji Holidays के शेयर आज BSE SME पर ट्रेडिंग के लिए आए. लिस्टिंग बिल्कुल शांत रही क्योंकि शेयर उसी कीमत यानी ₹118 पर खुला, जिस रेट पर IPO allot हुआ था. मतलब पहले ही मिनट में किसी तरह का listing gain नहीं मिला.

हालांकि ओपनिंग के कुछ मिनट बाद शेयर में हल्की खरीदारी दिखी और दाम बढ़कर करीब ₹120 तक पहुंच गया. इस हिसाब से शुरुआती निवेशकों को लगभग 1.6% का छोटा-सा फायदा मिल गया.

Also Read This: श्री सीमेंट प्रोजेक्ट विवाद: शांत प्रदर्शन में उपद्रव से उठे सवाल, कंपनी ने विरोध को बताया भ्रम फैलाने की कोशिश

IPO में जबरदस्त दिलचस्पी

Helloji Holidays के IPO को लेकर निवेशकों का रेस्पॉन्स उम्मीद से काफी ज्यादा रहा. 2 से 4 दिसंबर के बीच खुले इस इश्यू को लगभग 30 गुना से ज़्यादा सब्सक्रिप्शन मिला.

  • QIB हिस्से में 34 गुना
  • NII में करीब 41 गुना
  • Retail निवेशक लगभग 22 गुना
  • IPO price ₹118 फिक्स किया गया था

Also Read This: सोना फिर चढ़ा, चांदी टूटी, देखें आज के रेट

कंपनी फंड का इस्तेमाल कहां करेगी?

इस इश्यू के ज़रिए कंपनी ने लगभग ₹10.97 करोड़ जुटाए हैं. मैनेजमेंट के मुताबिक ये रकम तीन कामों में जाएगी.

  • लगभग ₹2.90 करोड़ software purchase
  • करीब ₹5.04 करोड़ working capital
  • बाकी amount corporate needs

कंपनी पर फिलहाल किसी तरह का लोन नहीं है, यानी zero debt, जो एक तरह से पॉजिटिव फैक्टर माना जा रहा है.

Also Read This: Physics Wallah का Q2 धमाका: सिर्फ 3 महीनों में 62% मुनाफा, रेवेन्यू ₹1,051 करोड़, अलख पांडे की संपत्ति ने SRK को पीछे छोड़ा

Helloji Holidays क्या काम करती है?

कंपनी का मुख्य कारोबार holiday packages और travel solutions से जुड़ा है. इनके प्लेटफॉर्म पर almost हर तरह की travel services मिल जाती हैं.

  • international और domestic flights
  • hotels और resorts booking
  • luxury cars and cruise packages
  • sightseeing और destination management

इसके साथ ही travel insurance, passport और visa services भी प्रोवाइड की जाती हैं. कंपनी कहती है कि आगे जाकर customised travel solutions पर ज्यादा फोकस रहेगा.

Also Read This: Share Market Crash: 2 दिन में 1,250 अंक टूटा मार्केट, आज सेंसेक्स में 446 अंकों की गिरावट, निफ्टी ने भी दिया तगड़ा झटका

लगातार प्रॉफिट में बढ़ोतरी

कंपनी पिछले कुछ सालों में लगातार ग्रोथ दिखा रही है.

  • FY23 में लगभग ₹20 लाख का profit
  • FY24 में करीब ₹1.80 करोड़
  • FY25 में ₹2.10 करोड़

कुल आय पिछले तीन वर्षों में करीब 28% CAGR की रफ्तार से बढ़ी और FY25 में ये ₹28.18 करोड़ तक पहुंच गई. अप्रैल से सितंबर FY26 के बीच ही कंपनी लगभग ₹12.7 करोड़ revenue कमा चुकी है.

Also Read This: पुतिन के भारत दौरे से फिर सनका ट्रंप का माथा, भारतीय चावल पर नए टैरिफ लगाएंगे, व्हाइस हाउस में कहा- ‘वे चीटिंग कर रहे…’

Reserve मजबूत, कर्ज बिल्कुल नहीं

सितंबर FY26 के अंत में कंपनी के reserve और surplus मिलाकर लगभग ₹4.66 करोड़ थे. सबसे दिलचस्प बात यह है कि कंपनी पर इस समय कोई debt नहीं है. यही zero-debt status इसे बाकी कई ट्रैवल कंपनियों से अलग रखता है.

निवेशकों के लिए क्या मतलब?

शुरुआत भले ही साधारण रही हो, लेकिन zero-debt कंपनी और लगातार बढ़ती earnings, इन दोनों कारणों से बाजार में इसके प्रति रुचि बनी हुई है. शुरुआती ट्रेंड यही कहता है कि निवेशकों ने कंपनी की संभावनाओं पर भरोसा दिखाया है.

Also Read This: भारत में लॉन्च हुआ एलन मस्क का Starlink: तेज इंटरनेट, लेकिन कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश!