Helmet Odor Removal Tips: टू-व्हीलर चलाने वालों के लिए हेलमेट पहनना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है उसका साफ और हाइजेनिक होना. अगर हेलमेट गंदा या बदबूदार हो जाए, तो न सिर्फ यह असुविधाजनक होता है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है. आज हम आपको कुछ आसान और असरदार ट्रिक्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने हेलमेट को साफ रख सकती हैं और बदबू से छुटकारा पा सकती हैं.

Also Read This: बारिश के मौसम में फ्रिज से आती है नमी और बदबू? अपनाएं येन 5 आसान घरेलू उपाय

Helmet Odor Removal Tips

Helmet Odor Removal Tips

हेलमेट की इनर लाइनिंग को साफ करें (Helmet Odor Removal Tips)

अधिकतर हेलमेट्स की इनर पैडिंग (फोम लाइनिंग) निकालकर धोई जा सकती है. हल्के डिटर्जेंट या बेबी शैम्पू से गुनगुने पानी में धोएं. अच्छे से सूखने दें — सीधी धूप में रखने से बदबू और बैक्टीरिया दोनों दूर होते हैं.

हेलमेट को हवा लगवाएं

हर इस्तेमाल के बाद हेलमेट को खुला रखें या उल्टा करके रखें ताकि अंदर की नमी बाहर निकल सके. बंद जगह में रखने से नमी और पसीना सड़ने लगता है, जिससे बदबू आती है.

Also Read This: Sprouts Dhokla है नाश्ते का बेहतरीन Option, स्वाद के साथ हेल्थ के लिए भी है काफी अच्छा …

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें (Helmet Odor Removal Tips)

बेकिंग सोडा एक नेचुरल डिओडोराइज़र है. हेलमेट के अंदर थोड़ी मात्रा में बेकिंग सोडा छिड़कें और रातभर के लिए छोड़ दें. सुबह झाड़कर साफ कर लें.

चारकोल या सिलिका जेल पैक्स

ये नमी को सोखते हैं और हेलमेट को ड्राय और फ्रेश रखते हैं. हेलमेट के अंदर एक-दो पैकेट रख सकती हैं जब आप उसका उपयोग न कर रही हों.

Also Read This: अगर आपको भी है इनमें से कोई बीमारी, तो भूल से भी ना करें भिंडी का सेवन …

नींबू या विनेगर स्प्रे (Helmet Odor Removal Tips)

एक स्प्रे बोतल में पानी और थोड़ा विनेगर या नींबू का रस मिलाकर अंदर छिड़कें. यह बैक्टीरिया को मारता है और बदबू भी दूर करता है. उपयोग के बाद हेलमेट को खुला छोड़ दें ताकि वह सूख जाए.

परफ्यूम या डियो से परहेज करें

हेलमेट के अंदर डियो या परफ्यूम छिड़कने से गंध कुछ समय के लिए ढक जाती है, लेकिन समस्या की जड़ नहीं सुलझती. इससे स्कैल्प में एलर्जी भी हो सकती है.

सुझाव (Helmet Odor Removal Tips)

सप्ताह में कम से कम एक बार हेलमेट की सफाई जरूर करें. स्कैल्प की साफ-सफाई पर भी ध्यान दें, ताकि पसीने और तेल से हेलमेट जल्दी गंदा न हो.

Also Read This: अगर आपको भी है इनमें से कोई बीमारी, तो भूल से भी ना करें भिंडी का सेवन …