बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) का सोमवार को निधन हो गया है. उन्होंने 89 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांसे ली हैं. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जिसके बाद 24 नवंबर को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. शमशान घाट के बाहर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) को सफेद सूट में देखा गया है. वहीं, अब खबर सामने आई है कि एक्टर की प्रॉपर्टी और पेंशन में हेमा को कोई भी हिस्सा नहीं मिलेगा.

धर्मेंद्र ने की थी दो शादियां

बता दें कि धर्मेंद्र (Dharmendra) ने दो शादियां की. उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर (Prakash Kaur) है और दूसरी पत्नी का नाम हेमा मालिनी (Hema Malini) है. एक्टर ने पहली पत्नी से तलाक लिए बिना हेमा से शादी किया था और क्योंकि हिंदू मैरिज एक्ट के तहत पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी वैध नहीं मानी जाती है. यही कारण है कि हेमा मालिनी (Hema Malini) को धर्मेंद्र की प्रॉपर्टी में कोई हिस्सा नहीं मिलेगा. इसके अलावा हेमा का पेंशन में भी कोई अधिकार नहीं है.

Read More – Dharmendra के निधन पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि …

रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र (Dharmendra) 450 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. उनकी प्रॉपर्टी में उनकी पहली पत्नी और उनके 6 बच्चों का हक है. पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) से 4 बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता देओल और विजेता देओल हैं. तो वहीं हेमा मालिनी (Hema Malini) से 2 बच्चे ईशा देओल और अहाना देओल हैं.

Read More – Rama Raju Mantena की बेटी की शादी में शामिल हुए Ram Charan, SEE PHOTOS

कब हुई थीं धर्मेंद्र की दोनों शादी

बता दें कि धर्मेंद्र (Dharmendra) ने 19 साल की उम्र में साल 1954 में प्रकाश कौर (Prakash Kaur) से पहली शादी किया था. ये एक अरेंज मैरिज थी. वहीं, हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की शादी 2 मई 1980 को हुई थी. उस समय प्रकाश ने धर्मेंद्र को तलाक देने से मना कर दिया था. जिसके बाद हेमा और धर्मेंद्र ने अपना धर्म बदलकर एक-दूसरे से शादी किया था. धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपना नाम बदलकर दिलावर खान रखा और हेमा मालिनी (Hema Malini) आयशा बी बन गईं थी. हालांकि, हेमा से शादी के बाद भी धर्मेंद्र प्रकाश कौर के साथ ही रहते थे.