इमरान खान/समीर शेख/प्रदीप मालवीय, खंडवा/बड़वानी/उज्जैन। नशामुक्ति अभियान के तहत पूरे प्रदेश में नशा के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पुलिस ने खंडवा-बड़वानी में कपास फसल के बीच गांजे की खेती का भंडोफोड़ (Hemp cultivation busted between cotton crop) कर 167 किलो गांजे की फसल जब्त की। वहीं उज्जैन में कार से 8 पेटी शराब बरामद (8 boxes of liquor recovered from car in Ujjain) किया। वहीं मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पति-पत्नी एक्सचेंज पार्टीः नवविवाहिता पार्टी में नहीं हुई शामिल तो पति हर दिन जबरदस्ती करने लगा Unnatural Sex, 50 लाख दहेज के लिए किया प्रताड़ित

खंडवा में जावर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक खेत से बड़ी मात्रा में गांजे के पौधे बरामद किए। बताया जा रहा है कि तस्कर ने खेत में तुअर और कपास की फसल के बीच गांजा के पौधे लगा रखे थे। जावर पुलिस ने 209 पौधे जब्त किए, जिनका वजन एक क्विंटल 83 किलो है। वहीं, मौके से सूखा गांजा भी जब्त किया, जिसकी मात्रा करीब 4 किलो 800 ग्राम है। मौके से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। जब्त गांजे की कीमत डेढ़ लाख रुपए है।

छेड़छाड़ का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरारः मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल लेकर पहुंची थी पुलिस, ले जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

बड़वानी में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में कपास और तुवर फसल के बीच में अवैध रूप से लगा रखे गांजे के पौधों को जब्त किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जो पाली गांव के धावड़िया माल फलिया स्थित दो अलग अलग खेत में दबिश देकर कपास और तुवर फसल के बीच में लगा रखे अवैध गांजे के पौधों को जब्त किया। एसडीओपी कुंदन सिंह मंडलोई ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर सूचना पर जो पाली के बिला पिता परसराम के दो अलग-अलग खेतों में दबिश देकर गांजे के 86 पौधे जिनका कुल वजन 80 किलो 300 ग्राम है। उन्हें जब्त किया गया। गांजे की कीमत करीब 8 लाख 3 हजार रुपए है।

BIG BREAKING: श्यामजी स्टील और जेआर इंटरप्राइजेज के गोदामों पर क्राइम ब्रांच का छापा, 19 लाख के पटाखे जब्त

उज्जैन क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन कर ले जा रही 8 पेटी अवैध शराब बरामद कर बोलेरो को भी जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में कलाली के मैनेजर को भी आरोपी बनाया है। दरअसल, सोमवार सुबह क्राइम ब्रांच पुलिस ने सूचना मिलने पर भैरवगढ़ थाना क्षेत्र से एक बोलेरो जीप को रोक कर उसकी तलाशी ली। समें देसी और अंग्रेजी शराब की 8 पेटी मिली। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं दो आरोपी फरार हो जाने में सफल रहे।

MP BIG BREAKING: मध्यप्रदेश में कल 18 हजार प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद, RTE की फीस सरकार से नहीं मिलने पर किया ऐलान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus