कोरिया. आज सुबह पाराडोल चिरमिरी स्टेशन के बीच मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. रफ्तार कम होने के बाद भी मालगाड़ी की बोगी का पहिया ट्रैक पर कुछ फीट तक फिसलते हुए गया. इससे ट्रैक पर निशान भी बन गए है. वहीं घटना के बाद से कई यात्री ट्रेनें प्रभावित हो गई है. मालगाड़ी घटना स्थल पर अभी भी पड़ी हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है. जिस वक्त यह हादसा हुआ है उस दौरान मालगाड़ी खाली था. जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना के बाद से रेल यातायात बाधित हो गई है. बिलासपुर से आने वाली ट्रेन बिलासपुर चिरमिरी ट्रेन को मनेन्द्रगढ़ में रोका गया है. जो कि वापस बिलासपुर के लिए रवाना हो जाएगी. वहीं मनेंद्रगढ़ वाली ट्रेन को रीवा के लिए रवाना कर दिया गया है.

हादसे की जानकारी लगते ही कर्मचारी पहुंच गए है, लेकिन कर्मचारी खड़े है ट्रेन को पटरी से निकालने की कोशिश तक नहीं जा रही है. जब हमने ने इस बारे में स्टेशन मास्टर से बात की उन्होंने कहा कि जब तक अधिकारी नहीं आएंगे और इसकी जांच नहीं करेंगे, तब तक यह मार्ग बाधित रहेगा. कोई भी ट्रैक की मरम्मत या व्यवस्था सुधारने का काम नहीं की जाएगी.

वहीं मालगाड़ी के उतरने से बिजली कनेक्शन भी बंद हो गया है. आप-पास लगे बिजली के खंभे भी टूट गए है. उसका का सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि सिंगल लाइन होने की वजह से यातायात प्रभावित हो रही है.

बताया जा रहा है कि करीब 6 घंटे तक यह मार्ग बाधित रहेगा. एक भी अधिकारियों घटना स्थल पर नहीं पहुंचे है. जिससे आक्रोशित स्टेशन मास्टर उनके आने का इंतजार ही कर रहे है.