यादवेन्द्र सिंह, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। यह ऑक्सीजन प्लांट 250 एलपीएम क्षमता का है। जिला अस्पताल में यह आक्सीजन प्लांट अजीज प्रेमजी फांउडेशन ने लगाया है। पीआईयू ने इस ऑक्सीजन प्लांट का सिविल और विद्युत कार्य किया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने आक्सीजन पाईप लाइन का कार्य किया है।

इसे भी पढ़ें : जेल में सजा काट रहे कैदी ने की आत्महत्या, कटर मशीन से काटा अपना गला

इस प्लांट में 47 लाख रूपए की लागत लगी है। इससे जिला अस्पताल में 25 बिस्तर पर 10 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकेगी। इसके अलावा इसी प्लांट से 12 अन्य आईसीयू बेड और 12 शिशुओं के लिए स्वीकृत आईसीयू को भी आक्सीजन सप्लाई की जाएगी। साथ ही साथ इससे 50 अन्य ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जा सकेंगे। जिन्हें आवश्यकतानुसार अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों को वितरित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : मौसम : MP में भारी बारिश का अलर्ट जारी, राजधानी सहित कई जिलों में तेज बारिश के आसार

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ही दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर 25 एवं 26 अगस्त को आयोजित होने वाले महा वैक्सीनेशन अभियान के द्वितीय चरण की तैयारियों को लेकर वीडियों कांन्फ्रेंस के माध्यम से कलेक्टर्स, कमिश्नर्स और क्राईसिस मैनेजमेंट गु्रप से चर्चा भी करेंगे। इस बैठक में जिले के कोविड प्रभारी अधिकारी और टास्क फोर्स के अधिकारी भी शामिल रहेंगे।

इसे भी पढ़ें : एमपी में इस दिन 20 लाख लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज, महाअभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई अहम बैठक