राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/सतना। रैगांव के सियासी रण में उतरी बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी की मुश्किलें बढ़ सकती है। उनके खिलाफ निर्वाचन आयोग से जानकारी छिपाकर वोटर लिस्ट में दो जगह से नाम जुड़वाने का मामला सामने आया है।

उन्होंने अपने नामांकन फार्म में अपना पता कोठी लिखा है। जबकि नामांकन में उन्होंने ये जानकारी छिपाई कि इस वक्त वे नागौद विधानसभा की मतदाता हैं। मतदाता सूची में उनका नाम सतना जिले की कोठी की मतदाता सूची में है। इसके साथ ही उनका नाम नागौद जिले के आमदरी वोटर लिस्ट में भी दर्ज है।

फिलहाल इस मामले में जब हम प्रतिमा बागरी से उनका पक्ष जानना चाहे तो वे अपनी चुनावी सभा में व्यस्त थीं।

क्या हो सकता है

कोई व्यक्ति दो अलग-अलग जगह का मतदाता नहीं हो सकता। अगर एक से ज्यादा जगहों की मतदाता सूची में नाम होने पर जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 17 और 31 में सजा का प्रावधान है।

इसे भी पढ़ें ः चोरी करने घर में घुसे बदमाशों ने IAS को चिट्ठी लिखकर दी नसीहत, कहा- जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था