जम्मू-कश्मीर.  जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सुरक्षाबलों ने यहां तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. इनके पास से तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के खुदवानी इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किए जाने की बात कही है.  उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. सेना भी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है और घटना पर विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है.
बता दें कि इससे पहले शनिवार को कुलगाम जिले में ही हिज्बुल मुजाहिद्दीन (एसएम) के आतंकवादियों ने एक पुलिस कांस्टेबल को उनके घर से अगवा कर लिया था, जिसके बाद शनिवार शाम उनका शव बरामद किया गया था.कांस्टेबल सलीम शाह छुट्टी पर यहां मुतालहामा इलाके में स्थित अपने घर आए हुए थे, जहां से आतंकियों ने उनका अपहरण कर लिया. इसके बाद रेडवानी पयीन गांव के पास एक नर्सरी से उनका शव बरामद किया गया. सुरक्षा बलों को शक है कि पुलिस कांस्टेबल सलीम की हत्या के पीछे इन्हीं आतंकियों को हाथ है.