कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने नामी गिरामी कंपनियों के नाम पर नकली शैम्पू बनाने और उन्हें खपाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक होटल में दबिश देकर 7 युवाओं को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने कई बड़ी कंपनियों के खाली बोतल बरामद किया है।
ओमती थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, नया मोहल्ला स्थित एक होटल में कुछ लोग दो कमरों को किराए पर लेकर वहां पर नकली शैंपू बनाने का काम कर रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी एसपीएस सिंह बघेल ने अपनी टीम के साथ मौके पर दबिश। कमरे में शैंपू बनाने का सामान और कई ब्रांडेड कंपनियों की खाली बोतलें मिली। पुलिस ने मौके से सात युवकों को गिरफ्तार किया है जो कि आगरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें ः लोकायुक्त की कार्रवाई : बिजली कनेक्शन के नाम पर किसान से मांग रहा था रिश्वत, रंगे हाथों गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के आगरा से आए आरोपी पहले तो होटल में नकली शैंपू को बनाकर असली ब्रांडेड कंपनियों की खाली बोतलों में भरकर उसे पैक किया करते थे और फिर उस शैंपू को गरीब बस्तियों में जाकर कम कीमत में बेचा करते थे। कम दाम में ब्रांडेड कंपनियों के शैम्पू मिलने के झांसे में आकर लोग उसे हाथों हाथ खरीदा करते थे।
इसे भी पढ़ें ः कोरोनाकाल में गरीबों को बड़ी राहत, एमपी में एकमुश्त मिलेगा 5 महीनों का राशन
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक