राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। सूबे की शिवराज सरकार ने गरीबों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार प्रदेश के 4 करोड़ लोगों को एकमुश्त पांच महीने का राशन देगी। सरकार के इस कदम से कोरोना काल में लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि जुलाई में गरीबों को सरकारी बैग में 3 महीने का राशन मध्य प्रदेश सरकार देगी और 2 महीने का राशन केन्द्र सरकार की योजना के तहत दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि मध्य प्रदेश में कोई भी गरीब भूखा न रहे।

इसे भी पढ़ें ः VIDEO : चंबल में रेत माफियाओं और राजस्थान पुलिस के बीच फायरिंग, हथियार सहित 1 गिरफ्तार

इससे पहले बिसाहूलाल सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने मुख्यमंत्री को राशन वितरण की तैयारियों को जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें ः लोकायुक्त की कार्रवाई : बिजली कनेक्शन के नाम पर किसान से मांग रहा था रिश्वत, रंगे हाथों गिरफ्तार