बिलासपुर. नगर पालिक निगम अमला ने कांग्रेसियों के सैकड़ों बैनर-पोस्टर निकाल लिए. मगर भाजपाइयों पर यहाँ निगम इतना मेहरबान क्यों है…! ये आरोप है कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष पाण्डेय का. पाण्डेय ने आज इस संबंध में आरटीआई लगाया है.
शैलेष पाण्डेय ने अपने आरटीआई प्रपत्र में निगम आयुक्त से पूछा है कि मंत्री अमर अग्रवाल के द्वारा शहर में कई बैनर-पोस्टर लगवाए गए हैं. साथ ही कई जगह वाल पेंटिंग करवाई गई है. रामकथा और पदयात्रा के कई बैनर-पोस्टर शहर में अब तक शान से यथावत हैं. यह किन नियमों के तहत लगाये गए हैं…?
साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष पाण्डेय ने विधान सभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेसियों के भी बैनर-पोस्टर लगाने की अनुमति मांगी है. पाण्डेय ने निगम आयुक्त से कहा है कि आगामी कुछ महीनों में विधानसभा की चुनाव है अतः पार्टी चुनावी की तैयारी में बैनर-पोस्टर और वाल पेंटिंग करना चाहती है.