मां काली का एक ऐसा मंदिर, जहां प्रसाद में चाउमीन और नूडल्स दिया जाता है. यह मंदिर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के टेंगरा इलाके में है. इस मंदिर की एक जो सबसे अलग बात है, वह ये है कि यहां अनोखा प्रसाद मिलता है. यहां आपको प्रसाद के रूप में भी चाइनीज फूड आइटम्स ही मिलेंगे. यहां प्रसाद के रूप में आपको नूडल्स, चाउमीन, फ्राइड राइस, मंचुरियन जैसी चीजें दी जाती है.

इस मंदिर में चीनी लोगों की सक्रियता ज्यादा है. हालांकि मंदिर में सुबह-शाम पूजा, आरती वगैरह सब कुछ हिंदू परंपरा के मुताबिक ही होता है. कुछ अलग भी किया जाता है. जैसे यहां काली पूजा के दौरान मोमबत्ती भी जलाई जाती है. साथ ही यहां हैंडमेड पेपर भी जलाया जाता है.

चाइनीज काली मंदिर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के टेंगरा इलाके में है. इस इलाके को चाइना टाउन भी कहा जाता है. इस मंदिर के नामकरण के पीछे भी अलग कहानी है. इस मंदिर का इतिहास 60 साल पुराना बताया जाता है. यह इलाका चूंकि चाइनीज लोगों का है, सो वे भी सुबह-शाम माता की पूजा करते हैं. मंदिर का मैनेजमेंट संभालने वालों में भी एक चाइनीज मेंबर हैं. भक्तों की मुरादे पूरी होने पर जब चीनी लोगों ने मंदिर में आना शुरू किया तो उन्हें अपनी संस्कृति के अनुसार देवी मां को भोग लगाना शुरू किया. इसके बाद से ही यहां मां को भोग में नूडल्स, चॉप्सी आदि चढ़ने लगे.