बाहर में रहने वाले स्टूडेंट्स या नौकरी के सिलसिले में घर से दूर रह रहे लोगों के लिए रोटी बनाना एक मुश्किल काम है. सब्जी तो कोई भी ऑनलाइन देखकर बना ले लेकिन गोल रोटियां बनाना एक कला है जो प्रैक्टिस से ही आता है.
ऐसे लोगों के लिए वरदान है प्रयागराज की ये रोटी की मंडी. जी हां, हम बात कर रहे हैं ऐसी मंडी की यहां आपको गोल-गोल बनी बनाई रोटी मिल जाएगी. इस मंडी में रोटी खरीदने दूर-दूर से स्टूडेंट्स और बैचलर्स आते हैं.
ऐसे सजती है मंडी
रोटियों की ये मंडी सजती है प्रयागराज के कर्नल गंज, एटीएम चौराहे के पास सजती है ये मंडी. इसमें सात से आठ दुकानें ऐसी है, जहां सिर्फ रोटियां बनाकर बेची जाती है. इन दुकानों पर आपको तीन रुपए में एक तो दस में चार रोटियां भी मिल जाएगी. इस चौराहे पर हर दिन वैसे लोगों की भीड़ लगी रहती है जो घर से दूर रह रहे हैं और गोल रोटियां नहीं बना पाते. ऐसे में घर पर दाल या सब्जी बनाकर वो यहीं से रोटी पैक करवाकर ले जाते हैं.
आइडिया लोगों को पसंद आया
सोशल मीडिया पर इस रोटी की मंडी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को ये आइडिया क़ाफी पसंद आ रहा है. कई जगहों के लोगों ने कमेंट में उनके एरिया में भी ऐसी मंडी की जरुरत बताई. खासकर कोटा के कई स्टूडेंट्स ने कमेंट में लिखा कि उन्हें ऐसी मंडी की काफी जरुरत है. वहीं कई ने कमेंट में इस बिजनेस में हाथ आजमाने की बात कही. कई ने लिखा कि वाकई ये तो काफी अच्छा बिजनेस आइडिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक