रायपुर। राजधानी में अगर कभी आपको अपने घर के उपर कोइ ड्रोन उड़ता दिख जाए तो चौंकने की जरुरत नहीं है, क्योंकि जल्द ही रायपुर नगर निगम पूरे शहर का भौगोलिक माप-जोख लेने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल शुरु करने वाली है.
निगम ने इसे प्रदेश में अपनी तरह का पहला प्रयोग बताया है, जिसमें ड्रोन के जरिए पूरे शहर का सर्वे किया जाएगा. हालांकि शहर का जीआइएस सिस्टम से लगातार सर्वे किया जा रहा है लेकिन ये पहली बार होगा जब सर्वे करने के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगाऔर पूरे शहर की भौगोलिक जानकारी जुटाइ जाएगी.
इस सर्वे में घरों के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था ,अतिक्रमण, अवैध निर्माण से लेकर आबादी क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों की जानकारी जुटाई जाएगी. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरु की जा चुकी है और जल्द ही पुरे शहर में रायपुर नगर निगम के ड्रोन उड़ते नजर आएंगे.