कुंदन कुमार, पटना. बिहार लगातार खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. इसी कड़ी में 29 अगस्त 2025 से 27 सितंबर 2025 तक बिहार के राजगीर में हीरो एशिया कप 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसको को लेकर आज सोमवार (31 मार्च) को हॉकी इंडिया एवं बिहार खेल प्राधिकरण के बीच यह समझौता साक्षर हुआ. बिहार सरकार के खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र संकरण और हॉकी इंडिया के डायरेक्टर दिलीप तिर्की ने यह समझौता हस्ताक्षर किया.

18 साल बाद बिहार को फिर से मेजबानी

बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन बिहार के राजगीर में आयोजित किया जाएगा. इससे पहले भारत में 1989 में एशिया कप हॉकी दिल्ली में आयोजित हुआ था. 2007 में चेन्नई में आयोजित किया गया था. 18 साल बाद यह टूर्नामेंट भारत के बिहार में आयोजित करने का मौका मिला है. इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम वर्ल्ड कप में जाएगी, जो बेल्जियम आयोजित होने वाला है.

खासकर साउथ कोरिया पाकिस्तान और भारत जो हॉकी खेल में बहुत ही मजबूत टीम के रूप में पहचाने जाते हैं. उन सभी टीम का प्रदर्शन राजगीर में आयोजित में टूर्नामेंट में देखने को लोगों को मिलेगा. लगभग 20,000 लोग इस मैच को देखेंगे. इसके लिए तैयारी की गई है.

इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी 8 टीमें

इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी. साउथ कोरिया जो इस टूर्नामेंट में 5 बार की विजेता रही है. वहीं, इंडिया और पाकिस्तान तीन- तीन बार की अन्य देश जापान, मलेशिया, कोरिया की टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. इस मौके पर हॉकी इंडिया के निदेशक पद्मश्री दिलीप तिर्की ने कहा कि, बिहार सरकार का अच्छा प्रयास है. खेल को बहुत आगे बढ़ाने के लिए पहले भी जो महिला एशिया हॉकी कप का जो आयोजन हुआ था, उसमें सरकार का बेहतर व्यवस्था देखने को मिला है. बिहार में हमेशा प्रतियोगिता हो यह मेरी इच्छा और सरकार से निवेदन है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: अमित शाह के मुख्यमंत्री आवास पर बैठक को लेकर चिराग पासवान ने कह दी ये बड़ी बात