दिल्ली। देश की अग्रणी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर माह में जमकर बाइक्स की बिक्री की।
कंपनी की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने सितंबर 2020 में कुल 715,718 यूनिट्स की बिक्री की है। इसकी तुलना अगर पिछले साल सितंबर की बाइक बिक्री से की जाए तो पिछले साल इस महीने कंपनी ने कुल 612,204 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानि कि पिछले साल की तुलना में इस साल सितंबर महीने में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में 16.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
खास बात यह है कि कोरोना काल के बाद यह पहली बार है, जब कंपनी ने सात लाख की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी को उम्मीद है कि उसका सेल्स परफॉर्मेंस अक्टूबर और नवंबर महीने में और भी बढ़ेगा। त्यौहार के सीजन में कंपनी अपनी बिक्री में बढ़ोतरी को लेकर काफी उत्साहित है।