लुधियाना. अमृतसर से पीआरटीसी की बस में हैरोइन की खेप लेकर उतरे 2 आरोपियों को एसटीएफ ने जालंधर बाईपास के निकट से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1.20 किलो हैरोइन बरामद की है. आरोपियो ने हैरोइन परने के सहारे अपनी कमर से बांध रखी थी. आरोपियों की पहचान अवतार सिंह और सचिन के रूप में हुई है.
आरोपियों से पूछताछ जारी है. स्पैशल टास्क फोर्स के इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया कि आरोपियों को गुप्त सूचना पर काबू किया गया. सूचना मिली थी कि आरोपी अमृतसर से हैरोइन सस्ते भाव पर लाकर लुधियाना व इसके आसपास के इलाकों में महंगे भाव पर बेचते हैं. दोनों ने जालंधर बाईपास के निकट ग्रीन लैंड स्कूल के पास बस से उतरना है. सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने ट्रैप लगाया और दोनों आरोपियो को काबू किया.
आरोपी अवतार सिंह ने बताया कि वह प्लास्टिक की बोतलें बनाने का काम करता है. उस पर पहले भी नशा तस्करी का मामला दर्ज है और वह डेढ साल पहले ही जमानत पर बाहर आया है. आरोपी सचिन ने बताया कि उस पर भी नशा तस्करी का मामला दर्ज है. दोनों ने बताया कि वे अमृतसर के रहने वाले जट्ट नाम के शख्स से हैरोइन लेकर आते थे. पुलिस ने इस मामले में जट्ट को भी नामजद कर लिया है.
- इंस्टाग्राम से लड़की की फोटो निकालकर बनाता था अश्लील तस्वीरें, फिर ब्लैकमेलिंग कर मांगता था पैसे, आरोपी गिरफ्तार
- सरकारी राशि का गबन करने वाले पिता-पुत्र को 10-10 साल की सजा, पद में रहते हुए खाते में ट्रांसफर किए थे लाखों रुपए
- 10 का जान जानलेवा सिक्का: यूट्यूब से बंदूक बनाना सीख रहा था लड़का, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
- महंगी पड़ गई लापरवाहीः 1 IAS और 3 PCS पर गिरी निलंबन की गाज, इस मामले में बरती थी कोताही…
- खत्म हुआ सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का इंतजार, इस दिन 1.39 लाख टीचर्स को मिलेगा नियुक्ति पत्र