लुधियाना. अमृतसर से पीआरटीसी की बस में हैरोइन की खेप लेकर उतरे 2 आरोपियों को एसटीएफ ने जालंधर बाईपास के निकट से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1.20 किलो हैरोइन बरामद की है. आरोपियो ने हैरोइन परने के सहारे अपनी कमर से बांध रखी थी. आरोपियों की पहचान अवतार सिंह और सचिन के रूप में हुई है.

आरोपियों से पूछताछ जारी है. स्पैशल टास्क फोर्स के इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया कि आरोपियों को गुप्त सूचना पर काबू किया गया. सूचना मिली थी कि आरोपी अमृतसर से हैरोइन सस्ते भाव पर लाकर लुधियाना व इसके आसपास के इलाकों में महंगे भाव पर बेचते हैं. दोनों ने जालंधर बाईपास के निकट ग्रीन लैंड स्कूल के पास बस से उतरना है. सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने ट्रैप लगाया और दोनों आरोपियो को काबू किया.

आरोपी अवतार सिंह ने बताया कि वह प्लास्टिक की बोतलें बनाने का काम करता है. उस पर पहले भी नशा तस्करी का मामला दर्ज है और वह डेढ साल पहले ही जमानत पर बाहर आया है. आरोपी सचिन ने बताया कि उस पर भी नशा तस्करी का मामला दर्ज है. दोनों ने बताया कि वे अमृतसर के रहने वाले जट्ट नाम के शख्स से हैरोइन लेकर आते थे. पुलिस ने इस मामले में जट्ट को भी नामजद कर लिया है.