पवन दुर्गम,बीजापुर. भारतीय टीम का हिस्सा रहीं जिले के दो खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने सम्मानित किया है. बता दें कि हाल में फिलिपिंस में संपन्न हुए जूनियर  7वीं एशियन चैम्पियन शाफ्टबाल  प्रतियोगिता में भारतीय टीम का हिस्सा रहीं थी. दोनों जूनियर खिलाड़ी अरूणा पुनेम और सुनिता हेमला गंगालूर थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं और दोनों ने भारीतय टीम में शामिल होकर परिवार के साथ -साथ पूरे जिले का नाम रौशन किया था.

इसी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने अरूणा और सुनिता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है. आपको बता दें कि ये दोनों अब तिरूपति में होने वाले नेशनल शाफ्ट बाल प्रतियोगिता में शामिल होंगी. इस दौरान मोहित गर्ग ने  दोनों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं. सम्मान के दौरान शाफ्ट बाल की अन्य जूनियर खिलाड़ी सनकी तात, ज्योति हेमला, सरिता हेमला, कविता हेमला भी मौजूद रहे. जो तिरूपति में होने वालाी प्रतियोगिता में शामलि होंगी.