स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए कब कौन सा रिकॉर्ड टूट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. शारजाह  में इन दिनों क्रिकेट की सबसे छोटी लीग टी-10  लीग खेली जा रही है, जो महज 10-10 ओवर का मैच होता है. इस मैच में भी अफगानिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद शहजाद ने ऐसी पारी खेल दी, जो सुर्खियों में आ गया.

दरअसल टी-10 लीग में राजपूत और सिंधी टीम के बीच मुकाबला खेला गया. जहां सिंधी टीम ने राजपूत टीम के सामने 96 रन का टारगेट रखा था. जिसका पीछा करने उतरी राजपूत टीम ने महज 17 मिनट में ही टारगेट को चेज कर दिया. मैच अपने नाम कर लिया.

शहजाद की तूफानी पारी

टी-10 लीग में राजपूत टीम की ओर से खेलते हुए मोहम्मद शहजाद ने महज 16 गेंद में ही 74 रन ठोक दिए. जिसमें 8 सिक्सर और 6 चौके लगाए. शहजाद ने 12 गेंद में ही अपना अर्धशतक भी पूरा कर दिया.

17 मिनट में ही मैच खत्म

इस मैच में खास बात ये भी  रही की मोहम्मद शहजाद की अटैकिंग पारी की बदौलत राजपूत टीम ने सिंधी टीम को महज 4 ओवर में ही हरा दिया. मैच महज 17 मिनट में ही खत्म हो गया.