रायपुर. हर मनुष्य के लिए आँख-कान जैसे संवेदनशील अंग की सुरक्षा सर्वोपरी है. हर व्यक्ति इसकी सुरक्षा के लिए सतर्क भी होता है. मीडियाकर्मियों के लिए इयर और आई की देखभाल और सुरक्षा को लेकर अवेयरनेस के लिए कल बुधवार को एक शिविर का आयोजन किया गया है. आपको बता दें कि प्रेस क्लब में कल 13 सितंबर को सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक आंख और कान जांच शिविर का आयोजन किया गया है. यह शिविर महावीर इंटर कॉन्टिनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन के द्वारा किया जा रहा है.

महावीर इंटर कॉन्टिनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन के अंतरराष्ट्रीय महासचिव लोकेश कावड़िया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अधीक्षक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल, और सिविल सर्जन के सहयोग से आयोजित किया जाएगा. सर्वसुविधायुक्त आधुनिक मशीन से आंख और कान की जांच की जाएगी. साथ ही जरूरतमंदों को चश्मा भी वितरित किया जाएगा. प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों को इस शिविर का लाभ लेने एवं सुविधा से बचने पूर्व पंजीयन कराने का आग्रह किया है. यदि आप भी हैं मीडियाकर्मी तो इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं.