रवि गोयल. जांजगीर-चांपा. अब तक आप लोगों ने चोरों को बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम देते सिर्फ फिल्मों में ही देखा होगा. जहां चोर पुलिस के नाक के नीचे से चोरी को घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है. लेकिन हम आपकों एक ऐसी ही चोरी की घटना रियल लाइफ की दिखाने जा रहे है. जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि चोर और चोरी की घटना हो तो ऐसे. हालांकि इस पूरी घटना की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है.

दरअसल जिला मुख्यालय में चोरों ने एक ही रात में तीन दुकानों में हाथ साफ किया है. वो भी बड़ी चतुराई से. ये चोरी जांजगीर नैला स्टेशन रोड़ में स्थित ठाकुरदास नेभनदास और साथ में लगी दो अन्य दुकानों में हुई है. चोरों द्वारा कोई बड़ी चोरी नहीं की गई, मगर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर और टीवी को क्षतिग्रस्त करते हुए करीब 50 हजार का नुकसान पहुंचाया है. इसके साथ ही दुकान में रखे 10 हजार के पुराने नोट औऱ चिल्हर पर हाथ साफ किया है.

ऐसा चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे से किया है. ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि स्टेशन रोड़ में हमेशा यात्रियों का आना जाना लगा रहता है. पुलिस भी रात को गश्त करती हुई नजर आती है. इसके बावजूद चोरों ने आखिर कैसे दुकानों को अपना निशाना बनाया यह सवाल उठना लाजमी है. फिल्मी अंदाज में युवकों ने इस चोरी की वारदात को दिया है और मौके से फरार हो गए है. ऐसी घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है.

वहीं इस घटना की तस्वीर दुकान में ही लगे दुसरे सीसीटीवी में कैद हो गई है. दो युवक बेखौफ होकर आराम से दुकान में चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहे है. पहले तो अंदर दोनों आराम करते है. उसके बाद एक एक कर सभी जगह खोजबीन करते है. दोनों युवक कौन है इसका पता नहीं चल सका है. हालांकि पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों को जल्द ही पकड़ने का दावा जरुर कर रही है. अब देखना यह होगा कि पुलिस इन चोरों को अपने गिरफ्त में कब तक ले पाती है.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Q6iFrstuv0Y[/embedyt]