रायपुर. चक्रवाती तूफान फैनी को लेकर मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने आज वरिष्ठ अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक बुलाई, जिसमें सभी को इससे निपटने के आवश्यक निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने बैठक में फैनी तूफान की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा. साथ ही उन्होंने सभी संभागीय कमिश्नरों को भी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.ताकि किसी भी तरह की चूक न हो सके. प्रदेश के सभी कलकेटरों को भी फैनी पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए.
बता दें कि भारत सरकार के मौसम विभाग द्वारा बंगाल की खाड़ी में बने दबाव से फैनी तूफान के कारण प्रदेश में आंधी-तूफान की स्थिति निर्मित होने की आशंका जताई गई है. छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में राज्य के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्य सचिव ने बैठक में कहा है कि फैनी तूफान का असर छत्तीसगढ़ में दिख सकता है,ऐसे में कहा गया है कि यदि आंधी-तूफान से किसी प्रकार से कोई हानि हो तो प्रभावितों को तुरंत आर्थिक अनुदान सहायता राशि दी जाए. इस तूफान से निपटने के लिए पैनी नजर रखी जाए.
इसे भी पढ़ें … FANI तूफान से निपटने जारी अलर्ट, कलेक्टरों को दिए ये निर्देश… भारी तबाही की आशंका